चोरी की गई ट्रैक्टर की टोली सहित चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में वैश्विक कोरोना महामारी में लूट चोरी नकबजनी की वारदातों के खुलासे के लिए चलाए जा रहे पुलिस द्वारा अभियान के अंतर्गत सोजत पुलिस थाना अधिकारी रामेश्वर लाल भाटी मय जाब्ता द्वारा एक शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी पाई
और इन शातिर चोरो से चोरी की गई ट्रैक्टर की टोली निशानदेही पर बरामद की गई ।
थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा मामूल मुखबिरी एंड गहन खोजबीन तलाश के बाद आरोपियों तक पकड़ने में कामयाबी पाई।
पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के ललित कुमार वैष्णव निवासी बासनी जोधराज सोजत, रमेश कुमार वाल्मीकि निवासी बासनी जोधराज सोजत सिटी ,एवं छगन लाल निवासी बासनी भदावत सोजत सिटी को गिरफ्तार किया , पुलिस द्वारा उपचारों से गहन पूछताछ की जा रही जिससे कि और भी चोरियों की वारदातें खुलने के आसार बन रहे ।
टीम news27rajasthan


0 टिप्पणियाँ