पाली
नाबालिग अपहरण व गैंग रेप प्रकरण रास पुलिस ने महज 24 घण्टो में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पाली
जिले के रास थाना क्षेत्र के एक गांव में अल सुबह शौच के लिए गई एक नाबालिग का गैंग रेप करने के आरोप में मुख्य अभियुक्त भवरिया (पाटन) निवासी मंगलाराम पुत्र सुखराम गुर्जर को चौबीस घण्टो में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली डॉ तेजपालसिंह के आदेशानुसार व जेतारण पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार के निर्देशानुसार गैंग रेप जैसे महिला अत्याचार के गम्भीर अपराधो में मुलजिमानो कि गिरफतारी के हेतु थाना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उ.नि पुलिस थाना रास मय जाब्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई।थाना प्रभारी ने बताया कि टीम द्वारा थाना हाजा के प्रकरण सं. 188/2020 धारा 363,366ए,376,376डी भादस व 5(ह)/6 पोक्सो एक्ट में कामयाबी हासिल करते हुए मुख्य आरोपी मुलजिम मंगलाराम पुत्र सुखाराम उम्र 19 साल जाति गुर्जर निवासी भंवरिया(पाटन) पुलिस थाना रास जिला पाली को गिरफतार किया गया।गौरतलब है कल शनिवार 12 सितम्बर को प्रार्थीया ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमुन की पेश की कि 12 सितम्बर को प्रातः 05 बजे मेरी पुत्री जो कि जल्दी उठकर घर में बने शौच क्रिया करने को गई थी कि भवरिया निवासी मंगलाराम पुत्र सुखाराम गुर्जर, महेन्द्र राम पुत्र नारायण राम गुर्जर तथा दो अज्ञात व्यक्ति मिलकर मेरी पुत्री का मुह पकडकर अपहरण कर लिया।तथा उसको सुनसान खेत में ले जाकर मेरी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सरदार दान उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल पाली के हवाले किया गया। व पिडीता का बलात्कार बाबत मेडिकल मुआयना करवाया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई जिसमे रास थाना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार रास थाने के सहायक उप निरीक्षक डगराराम, सहायक उप निरीक्षक भागचन्द मुख्य आरक्षक उमराव खान सिपाही कमलेश प्रकाशचन्द सुखदेव महिला कांस्टेबल सुमन को गठित टीम में शामिल किया गया।
गैंग रेप कि घटना को गंभीरता को देखते हुए सरदार दान उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल पाली द्वारा मन् थानाधिकारी के निर्देशन में प्रकरण हाजा में मुलजिमानो कि गिरफतारी हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा उक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व लगन से कार्य करते हुए मुलजिमानो की सम्भावित जगह पर दबिष दी। तथा पहाडी क्षैत्र में खेतो में जगह बेजगह तलाश कर तथा आसुचना संकलन कर उक्त टीम द्वारा मुख्य आरोपी मुलजिम मंगलाराम पुत्र सुखाराम उम्र 19 साल जाति गुर्जर निवासी भंवरिया(पाटन) पुलिस थाना रास जिला पाली को दस्तयाब कर वास्ते अनुसंधान हेतु सरदार दान उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल पाली को सुपुर्द किया गया।
टीम news27rajasthan


0 टिप्पणियाँ