BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

तालाब में डूबने से युवक की मौत के बाद परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पाली अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक ओर आला अधिकारी ने की परिजनों से की समजाइस अब मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम

 तालाब में डूबने से युवक की मौत के बाद परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

पाली  अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक ओर आला अधिकारी ने की परिजनों से की समजाइस अब मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम

मारवाड़ जंक्शन पाली




जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर शाम  दुदोड़ और गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी

 कल रात अंधेरा की वजह से शव को नहीं निकाला गया तो आज मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई मय जाप्ता द्वारा गोताखोरों की मदद से शव को बुधवार प्रातः तालाब से निकाला गया ।शव  निकालने के बाद मृतक के आंखों के आसपास चोटों के निशान पाए जाने पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया एवं हत्या की आशंका जताई। इसके चलते देखते ही देखते गांव में ग्रामीण एकत्र हो गए और भारी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया सूचना से  मारवाड़ उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया भी मौके पर पहुंची  परिजन पोस्टमार्टम के लिए नही माने।

सूचना से पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह एवं सोजत वर्ता अधिकारी डॉ हेमंत कुमार जाखड़ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घंटों पर बैठकर इसकी समझाइश की परिजन पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों के आगे बैठ गए और शव वाहिनी वाहन के आगे सो गए

 ग्रामीणों की मांग की कि मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड बैठाकर करवाया जाए 

प्रशासन द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों को आश्वासन दिया गया कि मृतक का पोस्टमार्टम पाली मेडिकल बोर्ड द्वारा होगा तब जाकर ग्रामीण माने अब मृतक का पोस्टमार्टम पाली बांगड़ अस्पताल मेडिकल टीम बोर्ड द्वारा इस का पोस्टमार्टम किया जाएगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कारवाई का पुलिस वर्ता अधिकारी ने आस्वासन दिया। फिलहाल शव को बांगड अस्पताल पाली लेजाया गया जहां मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम ओर कोरोनो जांच होगी।

रिपोर्टर-सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ