बासोर नदी में मिली युवक की लाश ,क्षेत्र में फैली सनसनी ।
मारवाड़ जंक्शन पाली
बासोर नदी में मिली युवक की लाश ,क्षेत्र में फैली सनसनी ।
सूचना से सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत जाखड़ और सिरियारी थाना अधिकारी सुरेश सारण मौके पर ।
सिरियारी थानां क्षेत्र के जोजावर निकट बासोर ग्राम पंचायत के गुगलिया गांव की है घटना।
मृतक गुगलिया निवासी विजय सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र 32 वर्ष।
मृतक के भाई ने रिश्तेदार चाचा नारायणसिंह पर लगाया हत्या का आरोप।
पुलिस ने संदेह के आधार पर नारायण सिंह को लिया हिरासत में।
शव को रखा पुलिस ने राजकीय अस्पताल जोजावर पर।
आज होगा मृतक का पोस्टमार्टम
रिपोर्टर- सुरेश पंवार

0 टिप्पणियाँ