BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सिरियारी पुलिस की बड़ी कामयाबी चोरी की 4 बाइक सहित दो गिरफ्तार

 सिरियारी पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 आरोपियों पर जयपुर मे भी एटीएम लुटने का प्रयास का मुकदमा है दर्ज 


मारवाड़ जंक्शन पाली

 



 जिले भर में घटित हो रही वाहन चोरी एवं सम्पति सम्बन्धी आपराधिक वारदातों की रोकथाम एव घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह के निर्देश पर co  सोजत डॉ हेमन्त जाखड़ के निर्देश पर सिरियारी थाना प्रभारी सुरेश सारण ने कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी ने बताया की  एक विषेष टीम गठित की गई एवं अज्ञात चोर का फूटेज प्राप्त कर तकनीकी सहायता से कड़ी मेहनत एवं भरसक प्रयास किये जाकर वारदातो का पर्दाफाश कर वाहन चोरी के आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र धारूसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल पैशा मजदुरी निवासी गुडा अजबा पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली  जोरावरसिंह उर्फ बंटीसिंह पुत्र  हरिसिंह जाति राजपुत उम्र 24 साल पैशा मजदुरी निवासी गुडा अजबा पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आरोपी महेन्द्रसिहं एवं  जोरावरसिहं के कब्जे से कुल 4 मोटरसाईकिल बरामद की है।पूछताछ में ये भी ज्ञात हुआ है कि आरोपियों पर जयपुर मे भी एटीएम लुटने का प्रयास का मुकदमा है दर्ज  है पुलिस की आरोपियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। ओर भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

रिपोर्टर-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ