BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बगड़ी नगर पुलिस ने सख्ती दिखाई काटे चालान

बगड़ी नगर पुलिस ने सख्ती दिखाई काटे चालान

सोजत पाली




कोराना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर सोजत वृताधिकारी डॉ हेमन्त कुमार के निर्देश में शुक्रवार को थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड  मय जाब्ता पुलिस थाना बगडीनगर द्वारा वृताधिकारी डॉ हेमन्त जाखड़ के साथ कोरोना महामारी के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन की पालना करवाने हेतू थाना क्षेत्र के बगडीनगर,  गुडा कलां, सारंगवास, हरियामाली व  कंटालिया में आयोजित होने वाले विवाह आयोजनों में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पूर्ण पालना करने हेतू शादी आयोजनकर्ताओं को समझाईश की गई व थानाप्रभारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान गाईड लाईन की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध राजस्थान कोरोना महामारी अधिनियम 2020 के प्रावधानों के अनुसार कुल 54 सोशल डिस्टसिंग व बिना मास्क के तथा 06 MV एक्ट्स के चालान की कार्यवाही की गई व जुर्माना वसूला गया। चालक राजकुमार ने मास्क की अनिवार्यता के बारे में बताया एव मास्क लगाने की अपील की एवं पुलिस ने फ्री में मास्क भी बांटे । 

रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ