पत्रकारों पर हो रहे हमलों के विरोध मे रानी उपखंड पर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
रानी पाली
पत्रकारों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध एवं समस्त पत्रकारों को अधिस्वीकृत करने बाबत आई एफ डब्ल्यू रानी के अध्यक्ष बसरुदीन चिड़वा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया गया ।ज्ञापन में बताया की पाली के मनीष राठौड़ व बाली के कालूराम पर हुए हमले के आरोपीयो को सजा दिलाने एवं पत्रकार सुरक्षा के नियमों को शक्ति से लागू कर पत्रकारो के हितों पर गंभीरता से लेने को लेकर ज्ञापन सौपा ।इस दौरान रानी उपखंड के अध्यक्ष बसरुदीन चिड़वा राजकमल पारीक भैराराम बंजारा बाबूलाल भाटी सहित कई पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा



0 टिप्पणियाँ