BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

खिंवाड़ा नायब तहसीलदार के खिलाफ भाजपाइयों ने कलेक्टर व sp को सौपा ज्ञापन


भाजपा ने खिंवाड़ा नायब तहसीलदार व खिंवाड़ा थानाप्रभारी के विरूद्ध कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन


पाली






भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार, विधायक ज्ञानचंद पारख के नेतृत्व में एडीएम एवं एसपी को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्रीपाल वैष्णव, वकील महिपाल सिंह राठौड़ एवं प्रवीण मालवीय के विरुद्ध षड्यंत्र रच कर उन्हें गिरफ्तार किया गया जो सरासर गलत है।

बर्खास्त करने की मांग

ज्ञापन में खिंवाड़ा नायब तहसीलदार सुनीता चारण पर आमजन को परेशान करने व बिना नोटिस मनमर्जी से अतिक्रमण बता कर तोड़ फोड़ करना एव कार्य समय पर नहीं करने के आरोप लगाए गए। इस दौरान भाजपा की ओर से नायब तहसीलदार सुनीता चारण, पटवारी संदीप चारण तथा खिंवाड़ा थानाधिकारी मनमथ आढा को बर्खास्त करने की मांग की गई।

ये लगाए आरोप

इन सभी पर आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत भारतीय पार्टी के कार्यकर्ताओं को तथा स्थानीय सरपंच व जनप्रतिनिधियों को जो जनसमस्या लेकर अधिकारीयों के पास गए थे, उनकी समस्या का समाधान ना करते हुए उल्टे उन्हें गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है। चुन हुए जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार के व्यवहार की भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। भाजपा ने इस प्रकरण की न्यायिक जांच एवं दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी ।

जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का आरोप

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार तथा विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है तथा सरकारी अधिकारियों पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं होने के कारण जनता की आवाज उठाने वाले कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर सरकार उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, जिला महामंत्री मोहन जाट, सुनील भंडारी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष खिमाराम धारिया, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, जिला प्रवक्ता तिलोक राम चौधरी, नारायण कुमावत, पूर्व प्रधान श्रवण बंजारा, पूर्व प्रधान नवरत्न चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नरपत सिंह राजपुरोहित, जिला कोषाध्यक्ष राम किशोर साबू, सरपंच रूपेश दाधीच, नरपत दवे, पुखराज बंजारा, श्रीपाल वैष्णव, महिपाल सिंह राठौड़, गणपत मेघवाल, महावीर सिंह टेवाली सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के जिले भर से कार्यकर्ता तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे  ।

रिपोर्टर-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ