सोजत रोड़ पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे 12 लोगों को भेजा कोरेंटन सेंटर
सोजतरोड पाली
कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के बीच आमजन की जीवन रक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराना बहुत जरूरी है। महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़ की गाइडलाइन की पूरी कड़ाई से पालना एवं इसमें किसी तरह की ढ़िलाई नहीं हो। कोरोना महामारी में लोगों को काफी समझाईस के बाद भी बेवजह घूमते नजर आ रहे है जिसको लेकर सरकारी गाइड लाइन के तहत सोजतरोड थाना प्रभारी सिमा जाखड़ में सख्ती पेश करते हुए सोमवार को 12 लोगों को कोरेंटन सेंटर भेजा । थानाप्रभारी ने बताया कि हालांकि प्रशासन ऐसे सख्त कदमों से बचना चाहता है इसलिए आमजन से अपील है कि वे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें। आमजन की और से सजगता व सतर्कता बरतने से ही महामारी के प्रसार की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोडा जा सकेगा।
रिपोर्ट-रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ