BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कोविड संक्रमित युवक के बाहर घूमने पर मुकदमा दर्ज


कोविड संक्रमित युवक के बाहर घूमने पर मुकदमा दर्ज 



पाली 

जिले के नाना थाने में हुआ आपदा प्रबंध अभिनियम व आई पी सी के तहत मामला दर्ज। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि नाना निवासी कोविड संक्रमित युवक था जो होम आइसोलेट था पर लोकेशन बाहर की आ रही थी । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है ।

पाली पुलिस अधीक्षक रावत ने जिले के नागरिको से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए अपील की।उन्होंने बताया कि कोविड पॉज़िटिव व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर निगरानी में रहते है और कम्प्यूटर सिस्टम में पता चल जाता है। व्यक्ति घर पर isolation में रहे एवं कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन न करे । उन्होंने सभी होम isolation में रहने वाले व्यक्तियों से अपील करते हुए संक्रमित होकर घर पर रहने के दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना करे एवं अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर किसी और को नही देवे । किसी तरह की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या इस दौरान महसूस करे तो हेल्प लाइन पर फ़ोन करके परामर्श लेवे तथा डॉक्टर से सलाह पर अति आवश्यक होने पर ही चिकित्सालय जाये । कोविड संक्रमित व्यक्ति के परिजन भी प्रोटो कॉल की पालना करे ।

रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ