बजरी माफियों में तोड़ी पानी की मेनलाइन
खिंवाड़ा पाली
फोटो में जलदाय कर्मचारी पाइप दुरुस्त करता हुआ
खिंवाड़ा में गर्मी के चलते पानी की कमी हो रही है जिसको लेकर कल सरपंच श्रीपाल वैष्णव ने पानी की कमी दूर करने हेतु निजी कुए से पानी की व्यवस्था करवाई एवं पानी की व्यवस्था सुचारू करवाई ।लेकिन रात्रि में बजरी माफियों ने बजरी खुदाई करते वक्त पानी की मेन लाइन को तोड़ दिया जिससे पानी व्यर्थ बहने लगा ।सरपंच वैष्णव ने बताया कि बजरी माफियो के खिलाफ जलदाय विभाग मामला दर्ज करवा रहा है । पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से खुले आम बजरी खनन जारी है ।अवैध खनन के चलते जलदायविभाग की मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई ।
रिपोर्ट-रमेश दायमा



0 टिप्पणियाँ