खिंवाड़ा में सरपंच के प्रयास से पानी की कमी से मिलेंगी निजात
खिंवाड़ा पाली
- खिंवाड़ा कस्बे में इन दिनों पानी की समस्या विकट हो रही थी कस्बे में जलदाय विभाग के जल स्रोतों में पानी कम होने से कस्बे में पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की किल्लत चल रही थी इस समस्या से निजात पाने के लिए सरपंच श्रीपाल वैष्णव के निवेदन पर समाज सेवी पकाराम चौधरी के कुएं को जलदाय विभाग की पाईप लाईन से जोडकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति लाईन से कनेक्ट कर शुरू किया गया जिससे कस्बे वासियों को काफी हद तक पानी की समस्या से निजात मिलेगी । इस कार्य के लिए सरपंच श्रीपाल वैष्णव, उप सरपंच प्रहलाद चौहान सहित जलदाय विभाग क्रामिको ने दिन रात कार्य कर कस्बे में पानी की समस्या का समाधान किया गया।
रिपोर्ट-रमेश दायमा



0 टिप्पणियाँ