पाली सोजतरोड
पाली जिले के सोजत रोड के समीप सवराड (शिवराजपुर )गांव स्थित सप्त देवीया बायोसा मंदिर में चल रहे महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।
बायोसा पुजारी भोलाराम प्रजापत ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन गुजरात के पंडित जिग्नेश भाई सहित स्थानीय पंडितों के सानिध्य में किया जा रहा है प्रतिदिन श्रद्धालु हवन में आहुति डालकर धर्म आध्यात्म लाभ उठा रहे हैं। चैत्र नवरात्र शनिवार को घट स्थापना पूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
यज्ञ का समापन 13 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ होगा आयोजन को लेकर लक्ष्मण बेंगलुरु ,चंपालाल प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत ,सरवन रावत ,मिठा लाल दर्जी ,वोरा राम राठौड़, अमर प्रजापत, बस्ती राम प्रजापत, अमरदीप प्रजापत, नेमाराम घांची,सहित ग्रामवासी व श्रद्धालु व्यवस्था संभाले हुए हैं। एक शाम बायोसा के नाम भजन संध्या का आयोजन 12 अप्रेल को होगा जिसमें कई ख्यातिमान कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देगे व 13 अप्रेल को विशाल मेला भरेगा नवरात्र महोत्सव के तहत 12 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित होगी वही 13 अप्रैल को कलश यात्रा व मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी ।
मेले में कई गेरे भी भाग लेगी मेले में गैर नृत्य आकर्षक का केंद्र रहेगा ।
रिपोर्टर-बाबूलाल पंवार
सोजतरोड पाली राजस्थान
पाली जिले के सोजत रोड के समीप सवराड (शिवराजपुर )गांव स्थित सप्त देवीया बायोसा मंदिर में चल रहे महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।
बायोसा पुजारी भोलाराम प्रजापत ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन गुजरात के पंडित जिग्नेश भाई सहित स्थानीय पंडितों के सानिध्य में किया जा रहा है प्रतिदिन श्रद्धालु हवन में आहुति डालकर धर्म आध्यात्म लाभ उठा रहे हैं। चैत्र नवरात्र शनिवार को घट स्थापना पूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
यज्ञ का समापन 13 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ होगा आयोजन को लेकर लक्ष्मण बेंगलुरु ,चंपालाल प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत ,सरवन रावत ,मिठा लाल दर्जी ,वोरा राम राठौड़, अमर प्रजापत, बस्ती राम प्रजापत, अमरदीप प्रजापत, नेमाराम घांची,सहित ग्रामवासी व श्रद्धालु व्यवस्था संभाले हुए हैं। एक शाम बायोसा के नाम भजन संध्या का आयोजन 12 अप्रेल को होगा जिसमें कई ख्यातिमान कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देगे व 13 अप्रेल को विशाल मेला भरेगा नवरात्र महोत्सव के तहत 12 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित होगी वही 13 अप्रैल को कलश यात्रा व मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी ।
मेले में कई गेरे भी भाग लेगी मेले में गैर नृत्य आकर्षक का केंद्र रहेगा ।
रिपोर्टर-बाबूलाल पंवार
सोजतरोड पाली राजस्थान
0 टिप्पणियाँ