हरित राजस्थान के तहत वृक्षारोपण
खिंवाडा पाली
हरित राजस्थान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन राजकीय बालिका विद्यालय खिंवाडा में गुरुवार को किया गया जिसमें प्रधानाचार्य नरपतसिंह एसबीआई शाखा प्रबंधक हिम्मतसिंह कृषि अधिकारी गणपतसिंह भंवर सिंह सोलंकी नरसिंह राम अंबा दान सिंह भंवर सिंह राजेन्द्र महेंद्र सिंह गणेश कुमार रंजन कवर शीला गर्ग संतोष कवर संगीता सहित कई लोग मौजूद थे संस्था प्रधान गणपतसिंह ने हर छात्र को एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया एवं उसकी देखभाल का जिम्मा दिया।
इसी तरह डायलाना में भी एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित दूसरा दशक परियोजनाओं देसुरी के इखवेलो केंद्र डायलाना कला के तत्वावधान मे राजकीय प्राथमिक विधालय डायलाना खुर्द मे स्पोर्ट्स किट वितरण किया गया , जिसमे केरम,रिग,बैडमिंटन, किक्रेट सेट,फुटबॉल, बोलीबोल आदी वितरण किया गया , इस मे विधालय मे एस एम सी सदस्यो व जनप्रतिनिधि , समुदाय के सदस्यों कि एक कमेटी का गठन किया गया । राजेश्वरी राठौड़ बताया दूसरा दशक 11से 20 आयु वर्ग के किशोर किशोरीयो को शिक्षा स्वास्थ्य एंव विकास का कार्यक्रम है ।राजकीय विधालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों मे सहयोग के लिए भी कार्य किए जा रहे है ,कस्तूरबा विधालयो मे भी सहयोग किया जा रहा है , इखवेलो प्रभारी रश्मी राव ने इखवेलो पर होने वाली गतिविधियों कि जानकारी दि,इखवेलो प्रभारी हितेश सोनी ने विधालय मे नांमाकन बढाने एंव ठहराव मे वृर्दी तथा समुदाय कि विधालय मे भागीदारी निभाने कि बात कि गई ।प्रधानाध्यापिका लाजवंती ने बताया कि बच्चों के लिए खेल भी सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है व खेल का महत्व बताये गये । इस अवसर पर राजेश्वरी राठौड़ ,हितेश सोनी, रश्मी राव, मीठालाल,राधादेवी वाडंपच,सवाई सिंह, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
News27rajasthan पाली
खिंवाडा पाली
हरित राजस्थान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन राजकीय बालिका विद्यालय खिंवाडा में गुरुवार को किया गया जिसमें प्रधानाचार्य नरपतसिंह एसबीआई शाखा प्रबंधक हिम्मतसिंह कृषि अधिकारी गणपतसिंह भंवर सिंह सोलंकी नरसिंह राम अंबा दान सिंह भंवर सिंह राजेन्द्र महेंद्र सिंह गणेश कुमार रंजन कवर शीला गर्ग संतोष कवर संगीता सहित कई लोग मौजूद थे संस्था प्रधान गणपतसिंह ने हर छात्र को एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया एवं उसकी देखभाल का जिम्मा दिया।
इसी तरह डायलाना में भी एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित दूसरा दशक परियोजनाओं देसुरी के इखवेलो केंद्र डायलाना कला के तत्वावधान मे राजकीय प्राथमिक विधालय डायलाना खुर्द मे स्पोर्ट्स किट वितरण किया गया , जिसमे केरम,रिग,बैडमिंटन, किक्रेट सेट,फुटबॉल, बोलीबोल आदी वितरण किया गया , इस मे विधालय मे एस एम सी सदस्यो व जनप्रतिनिधि , समुदाय के सदस्यों कि एक कमेटी का गठन किया गया । राजेश्वरी राठौड़ बताया दूसरा दशक 11से 20 आयु वर्ग के किशोर किशोरीयो को शिक्षा स्वास्थ्य एंव विकास का कार्यक्रम है ।राजकीय विधालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों मे सहयोग के लिए भी कार्य किए जा रहे है ,कस्तूरबा विधालयो मे भी सहयोग किया जा रहा है , इखवेलो प्रभारी रश्मी राव ने इखवेलो पर होने वाली गतिविधियों कि जानकारी दि,इखवेलो प्रभारी हितेश सोनी ने विधालय मे नांमाकन बढाने एंव ठहराव मे वृर्दी तथा समुदाय कि विधालय मे भागीदारी निभाने कि बात कि गई ।प्रधानाध्यापिका लाजवंती ने बताया कि बच्चों के लिए खेल भी सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है व खेल का महत्व बताये गये । इस अवसर पर राजेश्वरी राठौड़ ,हितेश सोनी, रश्मी राव, मीठालाल,राधादेवी वाडंपच,सवाई सिंह, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
News27rajasthan पाली


0 टिप्पणियाँ