BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बॉलीबाल टीम का स्वागत किया

रायपुर






बॉलीबाल टीम का स्वागत किया

पाली जिले के रायपुर मारवाड़,राजकीय आदर्श  गोविन्द बालिका  उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह श्रीमती गौरी देवी सीरवी ने बालीबाल टीम के खिलाड़ियों को  स्पोर्ट्स किट देने की धोषणा की व राज्य स्तर खेलने वाले खिलाड़ियों का किया स्वागत एवं अभिनन्दन कर टीम के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रेम जीनगर , बालीबाल टीम कोच जालमचन्द ,बाबू लाल कुमावत, गोरधन लाल , कमल , ढगलाराम , हुकमीचन्द मिश्रा, बदाराम आदि की उपस्थिति में खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स किट देने की घोषणा की,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेम जीनगर ने भामाशाह समाज सेवी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया ।भामाशाह समाज सेवी गौरी देवी सीरवी ने पूर्व में गिरी के विधालयो में स्वेटर वितरण किये थे ।

रिपोर्टर-महावीर खिंची
रायपुर पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ