बांता पाली
स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार एवं बुधवार को मेलावास ,दादिया एवं सेहवाज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप मोबाईल रथ के द्वारा भ्रमण करते हुए लोक सभा आम चुनाव में 29 अप्रैल को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता को जागरूकता का संदेश दिया स्वीप रथ प्रभारी श्री हापूराम मौसलपुरिया एवं सहायक स्वीपरथप्रभारी श्री मनीष कुमार मीणा ने एलईडी के द्वारा चलचित्र ,नाटक ,गीतों के द्वारा मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी दी।साथ ही मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट के द्वारा डेमो दिखा कर मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया रथप्रभारी डॉ,हापूराम ने मतदाताओं को बताया कि इंडिया फर्स्ट -वोट मस्ट के आधार पर लोकतंत्र में आस्था ,विश्वास रखते हुए भयमुक्त होकर के स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए 29 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन से अपील की।लोकतंत्र को उन्नत सुदृढ़ मजबूत सशक्त बनाने के लिए अपने अमूल्य वोट के अधिकार का महत्व समझाते हुए 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया साथ ही मतदान की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर गांव-मेलावास में बीएलओ गजेंद्र सिंह चारण, असलमखान ,चंदन सिंह ,महेंद्र सिंह,कैलाशदास ,खेताराम,केसी देवी ,जमुना देवी ,भुराराम ,प्रेम देवी ,जवरी बानो लाला राम लक्ष्मणराम ,कविता ,कन्या शांतिलाल एवं दादिया गांव में बीएलओ ढगलाराम सांखला ,भंवरलाल, गुमानाराम राजेंद्र ,मदन लाल ,गीता देवी सरस्वती देवी ,शारदा कंवर ,मनोज कुमार मेघवाल, दिनेश कुमार एवं गांव सेहवाज में बीएलओ जितेंद्र कुमार ,जेठाराम रल ,बीएलओ वैनाराम चौधरी, मनोज कुमार मेघवाल दिनेश, कुमार, जाकिर हुसैन , उम्मैदसिंह राठौड़ व्याख्याता ,धर्मेंद्र ,देवीलाल व.अ.,अर्जुन सिंह व.अ.,संजय रोहिसवाल जगदीश प्रसाद ,बिंदु त्रिवेदी, फूल अफरोज, शंकर सिंह ,मुकेश त्रिवेदी ,कालूराम राणाराम ,अर्जुन रल ,देवाराम माली ,विजय भाटी ,लक्ष्मण चौहान एवं रथ चालक जय प्रकाश खत्री सहित सैकड़ों मतदाताओं ने उपस्थिति देते हुए मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त की
बांता पाली से ---
प्रवीण कुमार की रिपोर्ट
स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार एवं बुधवार को मेलावास ,दादिया एवं सेहवाज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप मोबाईल रथ के द्वारा भ्रमण करते हुए लोक सभा आम चुनाव में 29 अप्रैल को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता को जागरूकता का संदेश दिया स्वीप रथ प्रभारी श्री हापूराम मौसलपुरिया एवं सहायक स्वीपरथप्रभारी श्री मनीष कुमार मीणा ने एलईडी के द्वारा चलचित्र ,नाटक ,गीतों के द्वारा मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी दी।साथ ही मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट के द्वारा डेमो दिखा कर मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया रथप्रभारी डॉ,हापूराम ने मतदाताओं को बताया कि इंडिया फर्स्ट -वोट मस्ट के आधार पर लोकतंत्र में आस्था ,विश्वास रखते हुए भयमुक्त होकर के स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए 29 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन से अपील की।लोकतंत्र को उन्नत सुदृढ़ मजबूत सशक्त बनाने के लिए अपने अमूल्य वोट के अधिकार का महत्व समझाते हुए 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया साथ ही मतदान की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर गांव-मेलावास में बीएलओ गजेंद्र सिंह चारण, असलमखान ,चंदन सिंह ,महेंद्र सिंह,कैलाशदास ,खेताराम,केसी देवी ,जमुना देवी ,भुराराम ,प्रेम देवी ,जवरी बानो लाला राम लक्ष्मणराम ,कविता ,कन्या शांतिलाल एवं दादिया गांव में बीएलओ ढगलाराम सांखला ,भंवरलाल, गुमानाराम राजेंद्र ,मदन लाल ,गीता देवी सरस्वती देवी ,शारदा कंवर ,मनोज कुमार मेघवाल, दिनेश कुमार एवं गांव सेहवाज में बीएलओ जितेंद्र कुमार ,जेठाराम रल ,बीएलओ वैनाराम चौधरी, मनोज कुमार मेघवाल दिनेश, कुमार, जाकिर हुसैन , उम्मैदसिंह राठौड़ व्याख्याता ,धर्मेंद्र ,देवीलाल व.अ.,अर्जुन सिंह व.अ.,संजय रोहिसवाल जगदीश प्रसाद ,बिंदु त्रिवेदी, फूल अफरोज, शंकर सिंह ,मुकेश त्रिवेदी ,कालूराम राणाराम ,अर्जुन रल ,देवाराम माली ,विजय भाटी ,लक्ष्मण चौहान एवं रथ चालक जय प्रकाश खत्री सहित सैकड़ों मतदाताओं ने उपस्थिति देते हुए मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त की
बांता पाली से ---
प्रवीण कुमार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ