पाली
गुजरात के दांतीवाड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय के cbsc कक्षा 10 की पाली निवासी छात्रा भाग्यश्री भाटी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है ।
गुजरात के दांतीवाड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय के cbsc कक्षा 10 की पाली निवासी छात्रा भाग्यश्री भाटी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है ।
पाली निवासी भाग्यश्री बताती है कि उनकी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापक, माता-पिता एवं परिवारजन को देती है वही भविष्य में उनका सपना आईपीएस ऑफिसर बनने का है जो कड़ी मेहनत के साथ पूरा भी करेगी । भाग्यश्री के पिता जयप्रकाश भाटी भी जवाहर नवोदय विद्यालय दांतीवाड़ा में अध्यापक के रूप में कार्यरत है।
पाली से रमेश दायमा की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ