BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

तेज अंधड़ व बारिश से जनजीवन प्रभावित

जालोर, राजस्थान।


शुक्रवार रात अचानक तेज अंधड़ व बारिश से जनजीवन प्रभावित

- खेत मे खड़ी बाजरे की फसल व अनार के पौधों को नुकसान


 जिले भर में शुक्रवार रात को अचानक मौसम बदलाव के चलते देर रात जालोर व आस-पास क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज अंधड़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया और लोगों के टीन शेड व दुकानदारों के साइन बोर्ड व तिरपाल आदि हवा में उड़ गए। कई जगह खंभे टूटने व पेड़ गिरने के भी समाचार हैं। रात को अचानक हुए इस मौसम के परिवर्तन के कारण लोगों में खलबली मच गई। बारिश से पहले अचानक आई अंधड़ ने लोगों को रात में अपनी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए विवश किया। लेकिन आंधी की मार इतनी तेज थी की बाहर हवा में खड़ा रहना मुश्किल था। इधर तेज अंधड़ के कारण बिजली तो रात को ही गुल हो गयी।
उसके बाद आई तेज बारिश ने धूल से तो राहत दिलाई पर किसानों की चिंता बढा दी। क्योकि तेज अंधड़ के साथ बारिश से खेतों में खड़ी बाजरे की  फसल व अनार के पौधे से फल गिरने से भी का काफी नुकसान हुआ है।
किसान राजाराम पटेल दुदवा ने बताया कि रात को अचानक हुई तेज बारिश व अंधड़ ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। हमारे खेत में खड़ी बाजरे की फसल को भी नुकसान हुआ है । जिससे अब फसल की उपज कम होंगी।
शुक्रवार देर रात्रि को हुई बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई। भूमिपुत्र कहे जाने वाले किसान जी तोड़ मेहनत करके अपना घर -परिवार चलाते है। इनका अपना परिवार चलाने का एक ही जरिया होता है कृषि कार्य। लेकिन इन्ही भूमिपुत्रों की मेहनत पर तब पानी फिर जाता है।
क्षेत्र में शुक्रवार रात आई आंधी के कारण कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ गए तो कही पेड़ों की बड़े-बड़े डाल टूटकर गिर गए। अंधड़ के कारण दुकानों पर लगे टीन शेड, साइन बोर्ड, तिरपाल आदि उड़ गए।
शुक्रवार रात को आई बारिश के कारण उपखण्ड के सांगाणा, जीवाणा, तालियाना, दहिवा, मेंगलवा, आलवाड़ा, खेतलावास, बावतरा सहित कई गांवों में किसानों के खेत मे पड़ा अनाज  भीग गया।
अशोक चौहान सांगाणा ने बताया कि रात को अचानक आई तेज अंधड़ व बारिश से किसान सम्भल नही पाए और अनाज को व पशुओं के चारे को ढक नही पाएं, जिसके कारण वो भी बारिश के साथ भीग गया।


जालोर से पोलाराम गहलोत की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ