BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पाच केवाईडी ग्राम पंचायत के एक पीएचएम में हुआ बाल सभा का आयोजन।

खाजूवाला

पाच केवाईडी ग्राम पंचायत के   एक पीएचएम में हुआ बाल सभा का आयोजन।
 विभागीय निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 9 मई 2019 को बाल सभा का आयोजन ग्राम के सार्वजनिक स्थल बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में किया गया । निर्धारित समय पर सभी अभिभावक ग्रामवासी बाल सभा आयोजन स्थल पहुंचे  बाल सभा की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई । इसके बाद विद्यालय स्टाफ श्रीमती सोम लता बिश्नोई तथा श्री महावीर धतरवाल ने  अभिभावकों को पोर्टफोलियो फाइल दिखा कर बच्चों की शैक्षिक  प्रगति से अवगत करवाया । बच्चों के शैक्षिक प्रगति दे कर निरीक्षण हेतु आए बीसीएमओ खाजूवाला  श्री पवन कुमार सारस्वत   ने  विद्यालय स्टाफ की तारीफ की  । बाल सभा के दौरान मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर पधारे हुए सभी ग्रामवासी  चकित रह गये ।  इसके बाद बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया गया ।  विद्यालय प्रवेश किया गया तथा नामांकन के लिए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों के प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया।
आगे बीसीएमओ श्री पवन कुमार सारस्वत ने बोलते हुए कहा कि बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए मेरा सभी अभिभावको से अनुरोध है कि अपने सभी बच्चो को सरकारी स्कूल मे ही प्रवेश दिलाये ।
इस मौके पर गाव के चीमाराम थारूराम रामूराम शंकरलाल सुथार हसराज साहबराम राजेश तेतरवाल गांव के  वरिष्ठ नागरिक रामकुमार तेतरवाल अशोक कुमार दीपाराम किशन लाल नकताराम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

REPOTER-रामलाल लावा
खाजूवाला ,बीकानेर राजस्थान

न्यूज27राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ