बिजली तार टूटने से एक कृषि फॉर्म में धधकी आग,करीब दो घंटे बाद आग पर पाया काबू,
मारवाड जंक्शन
-धनला गांव के बेरा भेरुसागर कृषि फॉर्म की है घटना
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के धनला गांव के बेरा भेरुसागर कृषि फॉर्म मालिक चुनीलाल पुत्र भेरूलाल चोधरी के बेरे में गुरुवार को करीब 12.30 बजे को अचानक आग लगने से राहगीरों व ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा हर कोई मदद को चिल्लाने लगा। ग्रामीनो ने बताया के बेरा भेरुसागर में अचानक ट्रांसफार्म की ओर जाने वाले तार टूटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा लपटे आसमान में उठने लगी आग की लपटें देखते ही मौके पर ग्रामीण पहुचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मोके पर फायर ब्रिगेड 2 घण्टे की देरी से पहुची परन्तु जहा आग लगी वहा पर फायर बिग्रेड नही पहुच सकी ग्रामीणों ने पानी व मिटटी की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सुचना पर सिरियारी पुलिस asi जब्बर सिंह व जोजावर चौकी पुलिस से कांस्टेबल राकेश विश्रोई, डिस्कॉमकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कृषि फार्म पर हरे भरे पेड़ पौधे वह बाड जलकर राख हो गई
रिपोर्टर-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली राजस्थान
मारवाड जंक्शन
-धनला गांव के बेरा भेरुसागर कृषि फॉर्म की है घटना
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के धनला गांव के बेरा भेरुसागर कृषि फॉर्म मालिक चुनीलाल पुत्र भेरूलाल चोधरी के बेरे में गुरुवार को करीब 12.30 बजे को अचानक आग लगने से राहगीरों व ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा हर कोई मदद को चिल्लाने लगा। ग्रामीनो ने बताया के बेरा भेरुसागर में अचानक ट्रांसफार्म की ओर जाने वाले तार टूटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा लपटे आसमान में उठने लगी आग की लपटें देखते ही मौके पर ग्रामीण पहुचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मोके पर फायर ब्रिगेड 2 घण्टे की देरी से पहुची परन्तु जहा आग लगी वहा पर फायर बिग्रेड नही पहुच सकी ग्रामीणों ने पानी व मिटटी की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सुचना पर सिरियारी पुलिस asi जब्बर सिंह व जोजावर चौकी पुलिस से कांस्टेबल राकेश विश्रोई, डिस्कॉमकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कृषि फार्म पर हरे भरे पेड़ पौधे वह बाड जलकर राख हो गई
रिपोर्टर-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली राजस्थान
0 टिप्पणियाँ