BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बीकानेर जिले का कालू थाना देश मे नम्बर वन पर रहा

हमारा ‘कालू’ फिर नम्बर वन, जी नहीं, हम कालू थाने की बात कर रहे हैं


 बीकानेर


 देश भर के पुलिस थानों को पीछे छोड़ते हुए बीकानेर जिले के कालू पुलिस थाने ने अव्वल मुकाम हासिल किया है, जो कि राजस्थान सहित बीकानेर जिले के पुलिस प्रशासन के लिए गौरव की बात है। बता दें कि कालू पुलिस थाने ने विभिन्न मापदंडों को लेकर जारी हुई एक ताज़ा रैंकिंग में देश भर के 15 हज़ार से भी ज़्यादा पुलिस थानों से आगे निकलते हुए पहला स्थान अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। ये रैंकिंग रिपोर्ट गृह मंत्रालय की ओर से साल 2018 की परफॉर्मेंस के आधार पर मंगलवार को जारी हुई है।
 देश के सभी पुलिस थानों को लेकर साल 2018 की इस रैंकिंग रिपोर्ट में बीकानेर के कालू थाना पुलिस को कई मापदंडों में परखा गया था। इनमें अपराध नियंत्रण सहित मामलों की जांच और उसके निपटान, अपराध का पता लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के रखरखाव जैसे कई मापदंड शामिल थे। इन सभी मापदंडों में कालू थाना देश भर के अन्य थानों से सबसे बेहतर स्थिति में रहा। जानकारी के अनुसार, कालू थाने को उसके बुनियादी ढांचे यानी इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक प्रतिक्रिया यानी नागरिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर लगभग 20 प्रतिशत का वेटेज मिला है।

रैंकिंग में 15,666 पुलिस स्टेशन शामिल हैं और कालू नंबर 1 पर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कालू पुलिस थाना कार्मिकों के लिए सभी तरह की ज़रूरी सुविधाएं, पृथक महिला हेल्प डेस्क, पीने के पानी की सुविधा और वाई-फाई सर्वर से लैस है।


एक नंबर के कालू पुलिस थाने के बाद नंबर दो पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के निकोबार जि़ले में स्थित कैम्पबेल पुलिस थाना है। जबकि तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का फरक्का पुलिस थाना है।


कालू थाना पहले भी आ चुका है अव्वल

ये पहली बार नहीं है जब कालू पुलिस थाने को नंबर वन रैंकिंग हासिल हुई हो। हाल ही में गुजरात के केवडिया में संपन्न हुए डीजीपी कांफ्रेंस में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कालू थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार को देशभर में नंबर-1 पुलिस थाने का अवार्ड था। तब भी उसे क्राइम कंट्रोल करने और आमजन की सुनवाई करने में अन्य पुलिस थानों से सबसे अव्वल माना गया था।


News27rajasthan बीकानेर
रामलाल लावा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ