BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कंरट लगने से बालक की मौत, विधवा मां का एक मात्र चिराग लाडला खोया

कंरट लगने से बालक की मौत, विधवा मां का एक मात्र चिराग लाडला खोया

सोजत रोड ( पाली)

 मारवाड जंक्शनः-कस्बे के सुर्यनगर बाईपास मोड पर एक विवाह उत्सव में टेंट का कार्य कर रहे एक बाल श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई,जानकारी के मुताबित 16 वर्षिय बालक टेंट के तोरण द्वार पर चढ कर कार्य कर रहा था,उसी समय उसके उपर से गुजरने वाली बिजली के तारो के चपेट में आ जाने से करंट लगने से उसे करंट लगा,उसके अन्य साथी तथा मकान मालिक उसे कार में डाल कर चिकित्सालय लाये जहा उसे चिकित्सको ने उसका उपचार करने का प्रयास किया,आक्सीजन में भी लगाया,हार्ट पम्पींग भी करी,परन्तु मासुम की मौत हो चुकी थी, सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस  हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक मासूम खिवाराम पुत्र पारसमल मालवीय उम्र 16 वर्ष निवासी बाडसा टेंट व्यवसाई के पास मजदुरी करने आया था,तथा तोरण द्वार पर कार्य करते समय उपर से गुजरने वाली 11 केवी लाईन की चपेट में आ गया।
हादसे की सुचना सुन कर बाडसा के सरपंच हनीफ खां,हिरालाल सीरवी,मोहनलाल दादालीया,रामदास वैष्णव इत्यादी कई जन चिकित्सालय पंहुचे।


सोजतरोड से  बाबूलाल पवार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ