सोजत रोड ( पाली)
मारवाड़ जंक्शन
मारवाड़ जंक्शन के निकट राजकियावास खुर्द गाव में शाम को निर्माणाधीन पुराने मकान के छत हटाने का काम चल रहा था इस दौरान आगे की बालकनी गिर गई इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे मलबे गिरने से उसके चपेट में 6 बच्चे आ गए इससे कुलदीप पुत्र सोनाराम जाट उम्र 9 वर्ष राजकीयवास ,भरत पुत्र मोतीलाल हीरागर 7 वर्ष,हितेश पुत्र विशनाराम जाट 9 वर्ष, मोहित पुत्र भेराराम उम्र 7 वर्ष, अभिमन्यु पुत्र भैराराम जाट उम्र 9 वर्ष,अभिषेक पुत्र मोहनलाल जाट उम्र 8 वर्ष और 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार खीमाराम पुत्र दुर्गा राम सीरवी का मकान था जिसका काम प्रगति पर था ।जेसीबी व हाइड्रो मशीन द्वारा मकान का मलवा गिराया जा रहा था। निकट ही खेल रहे 6बच्चे मलबे के नीचे दब गए।
ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकालकर 6 बच्चों को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन में लाया गया जिसमें 4 बच्चों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई 2 बच्चो की तबीयत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हे जिला अस्पताल पाली रेफर कर दिया गया।इन्हे में से एक को जोधपुर रेफर किया
सूचना पाकर मारवाड़ जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली वो पुलिस जांच में जुटी है।
REPOTER-बाबूलाल पवार
सोजत रोड पाली राजस्थान

0 टिप्पणियाँ