शिकायत पर खुद रही बोरवेल को रुकवाया गाड़ी की जब्त
सोजतरोड।( पाली)
सोजतरोड के फुलाद फाटक के पास चौकीदारों की ढ़ाणी मार्ग पर रात को मशीन से खुद रही बोरवेल को पडोसियों की शिकायत पर रुकवाया।रात्रि को कस्बें में पानी की समस्या के चलते पडोसियों ने बोरवेल खोदने का मना किया तथा इसकी पुलिस को सूचना दी। जिसके चलते के मौके पर पहुँचे पुलिस हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने कार्यवाही कर बोरवेल रुकवा कर बोरवेल मशीन मय गाड़ी को जब्त किया।पडोसियों द्वारा पानी के प्रति ऐसी जागरुकता से सभी ग्रामीण खुश है।पडोसियों को पूछने पर बताया की हाल ही पाली कलेक्टर द्वारा जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई कठोर कदम उठाये है तो आम जनता का भी फर्ज बनता है की वो भी इस समस्या के प्रति अपनी भागीदारी निभाए।
सोजतरोड से बाबूलाल पवार की रिपोर्ट
सोजतरोड।( पाली)
सोजतरोड के फुलाद फाटक के पास चौकीदारों की ढ़ाणी मार्ग पर रात को मशीन से खुद रही बोरवेल को पडोसियों की शिकायत पर रुकवाया।रात्रि को कस्बें में पानी की समस्या के चलते पडोसियों ने बोरवेल खोदने का मना किया तथा इसकी पुलिस को सूचना दी। जिसके चलते के मौके पर पहुँचे पुलिस हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने कार्यवाही कर बोरवेल रुकवा कर बोरवेल मशीन मय गाड़ी को जब्त किया।पडोसियों द्वारा पानी के प्रति ऐसी जागरुकता से सभी ग्रामीण खुश है।पडोसियों को पूछने पर बताया की हाल ही पाली कलेक्टर द्वारा जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई कठोर कदम उठाये है तो आम जनता का भी फर्ज बनता है की वो भी इस समस्या के प्रति अपनी भागीदारी निभाए।
सोजतरोड से बाबूलाल पवार की रिपोर्ट



0 टिप्पणियाँ