बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म
पाली
शहर में एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का हुबली निवासी शेख मुशीर नामक युवक पीड़िता के भाई के साथ पाली में जेवरात बनाने का काम करता है । जान पहचान के चलते उसका पीड़िता के घर पर भी आना जाना था । कुछ दिन पूर्व पीड़िता को अकेला देखकर उसने उसे जूस में कुछ मिलाकर पिलाया और अर्ध बेहोशी की स्थिति में उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद उसने पीड़िता को फोटो खींचने और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दो-तीन बार और दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ