54 ग्राम रक्षको का खिंवाड़ा पुलिस ने किया बहुमान
खिंवाड़ा पाली
जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षकों का रविवार को पुलिस थाना परिसर में बैज लगाकर सम्मान किया गया। थाना प्रभारी जयसिंह चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांवो में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने अपराधो की रोकथाम में पुलिस की सहायता करने व इनकी सूचना पुलिस को देने और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने वाले युवाओं को ग्राम रक्षक दल के रूप में गठित किया गया ।इन ग्राम रक्षकों ने कोरोना महामारी में भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया था ।इनके हौसला आफजाई को लेकर इन सभी 54 ग्राम रक्षकों का रविवार को समारोह आयोजित कर थानाधिकारी ने माला पहनाकर व उनके बैज लगाया वा उनको पुस्तके भेंट कर बहुमान किया ।इस अवसर पर सीएलजी सदस्य दीपेश सोनी , श्रवण सिंह सांसरी श्यामसिंह हेमेंद्र सिंह गुड़ा ठाकुरजी , ग्राम रक्षक दल के कपूर दास वैष्णव , रमेश कुमार गुड़ा माताजी , रमेश सरगरा , जेठालाल सैन , प्रकाश सैन , अशोक कोलरिया , प्रकाश सिवास ,सहित कई लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ