BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अध्यापक अभिभावक परिषद ,एसडीएमसी, एसएससी तथा पूर्व विद्यार्थी मंच की संयुक्त बैठक आयोजित

पाली





जिले के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा के विद्यार्थियों की सत्रांत बालसभा कृषि भवन के पास सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बालसभा की छात्रा -सभापति साक्षी सोनल एवं छात्र- सचिव मूल सिंह तथा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाखा राम पालीवाल के सानिध्य एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बस्ती मल सोनल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया .इस अवसर पर अध्यापक  अभिभावक परिषद ,एसडीएमसी, एसएससी तथा पूर्व विद्यार्थी मंच की संयुक्त बैठक के आयोजन में सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए दानदाताओं एवं प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया . बाल सभा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्रथम चरण के तहत सरकारी विद्यालय  मे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक, माला ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं शिक्षण सामग्री देकर स्वागत किया गया ,इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक गणपत सिंह, ऑफिस कानूनगो भंवर सिंह, शिक्षाविद हीरालाल, महिला मंडल अध्यक्ष आनंद कंवर ,शांति सोनल ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समस्त कार्मिक, विद्यार्थी उपस्थित थे ,एसडीएमसी सचिव कलावती सोलंकी ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन किशन लाल एवं गौरव सान्दू ने  किया ।

खिंवाड़ा पाली से
रमेश दायमा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ