BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बिजोवा विद्यालय में बाल सभा आयोजित

बिजोवा रानी



रा.आ.उ.मा.वि.बिजोवा बृहत बालसभा कार्यक्रम गुरुवार को हनुमानजी मन्दिर चौहटा में समस्त ग्राम वासियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।बालसभा प्रभारी शिव प्रकाश व्यास ने बताया कि समस्त विध्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त गुरुजनो के साथ बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया।13 छात्र-छात्राओं ने बालसभा कार्यक्रम में भाग लिया।बालसभा प्रभारी  शिव प्रकाश व्यास ने बालसभा व शिक्षा विभाग का उद्देश्य,मोटो,सरकारी विध्यालय में  मिलने वाली सुविधाएं, शिक्षण विधिया,शिक्षा तथा संस्कार वान शिक्षा में अन्तर समझाया तथा अधिक से अधिक बालक-बालिकाओं को सरकारी विद्यालयों में भर्ती कराने का महत्व समझाया। लकमाराम चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं और फायदो को विस्तार से समझाया। राजकमल पारीक द्वारा सरकारी स्कूल शिक्षा का महत्व तथा सर्वोदय विचार मंच द्वारा ली गई परीक्षा तथा पुरुष्कारो की घोषणा की गई। कानाराम सोलंकी कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं श्री राजकमल पारीक द्वारा सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।विध्यालय की छात्रा लीला देवासी को राजस्थान राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 1000रु. का नकद पुरस्कार भी दिया गया।अन्त में संस्था प्रधान द्वारा आभार प्रकट किया गया।


रानी पाली से बाबूलाल भाटी की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ