BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बालसभा में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

पाली


राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुनायता में गुरूवार को सार्वजनिक बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।

संस्था प्रधान भीकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागीय प्रतिनिधि दिनेश मीणा ने उपस्थित विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से जारी की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षित अध्यापकों द्वारा गहनता से अध्यापन करवाया जा रहा है अतः सभी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलावें। विशेष अतिथि बाबूसिंह राजपुरोहित ने ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ की बात कहते हुए कहा कि यह सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। संस्था प्रधान ने बालसभा का महत्व एवं विद्यालय में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अध्यापक भगवानदास बाबाणी ने राजीव गांधी केयर गाईडेंस पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी अपने केरियर के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं, मिलने वाली छात्रवृत्ती एवं केरियर एक्सपर्ट से केरियर संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान कर सकते है।

इस मौके लूणसिंह राजपुरोहित, गिरधारीलाल, संदीपसिंह राजपुरोहित, विक्रमसिंह परिहार, संजय ओझा, सुरेन्द्र राजपुरोहित, लिपिका सरकार, कविता सतवानी, विमला देवडा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन चंदन सिंह राजपुरोहित ने किया।

टैगोर नगर स्कूल में बनाया बालसभा

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के निर्देश पर टैगोर नगर स्थित अमोलकचन्द डागा माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह के नेतृत्व में बालसभा का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रतापसिंह राणावत, सुरेश कुमार, नन्दकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे ।

रिपोर्टर-रमेश दायमा
पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ