BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

खिमेल में महिला ने की आत्महत्या, फालना पुलिस पहुंची मौके पर

https://www.youtube.com/news27rajasthan


फालना थाना अंतर्गत खिमेल गाव में महिला ने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बना कर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर फालना पुलिस मौके पर पहुच शव को निचे उतरवाया और मृतक मीनाक्षी सोनी के विवाह को पांच वर्ष होने के चलते इस मामले की जांच को लेकर बाली उपखण्ड अधिकारी डॉ.भास्कर विश्नोई ने भी घटना स्थल का मौका मुआवना कर जांच शुरू कर दी। मृतक के 2 वर्ष का एक लड़का भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया जहा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.हितेन्द्र वागोरिया ने शव के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सको को निर्देशित किया।

REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजतरोड पाली,राजस्थान

न्यूज27राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ