BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पानी नहीं मिला तो महिलाओं ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी






नयागांव में पानी का इंतजार, पानी नहीं मिला तो महिलाओं ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी   

 नयागांव में बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल किल्लत से परेशान आम जन प्रदर्शन करने को मजबूर हैं ।

खुटलिया मार्ग पर बना जीएलआर पर मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया। पेयजल के लिए देर रात तक जागना पड़ रहा है दूसरी और बस स्टैंड पर भी   नियमित सप्लाई नहीं आने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

अजीज मोहम्मद ने बताया कि कभी-कभी पानी की सप्लाई आती है तथा  जीएलआर  में नियमित साफ सफाई नहीं होने से ऊपर से पाइप डालकर पानी भरते हैं । महिलाओं का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से गर्मी में यह हालत हो गई है । जल्दी ही जलदाय विभाग से समस्या के समाधान की मांग की।

REPOTER-दिनेश गोस्वामी
चोपड़ा पाली,राजस्थान

न्यूज27राजस्थान