दो बाइकों की टक्कर महिला सहित पांच लोग घायल
मारवाड़ जंक्शन
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के आऊवा व आगदोष गांव के बीच देर रात को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत से एक महिला सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए सभी को पाली रेफर किया एएसआई नंदकिशोर वैष्णव व हेतराम ने बताया कि आऊवा के पास आगदोष रोड पर आमने सामने से आ रही दो बाइक आपस में भिड़ गई जिससे 5 लोग घायल हो गए हादसे में गुड़ा प्रेम सिंह निवासी भगाराम पुत्र मांगीलाल साटिया उम्र 28 वर्ष गुड़ा प्रेम सिंह निवासी वोराराम पुत्र मांगीलाल साटिया उम्र 22 वर्ष खेरवा निवासी विमला पत्नी नगाराम नायक उम्र 40 वर्ष नेकराम पुत्र दुर्गा राम नायक व गुड़ा प्रेमसिंह निवासी बीरबल राम पुत्र घिसाराम नायक उम्र 26 वर्ष हादसे में गंभीर घायल हो गए सूचना के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें निजी वाहन से मारवाड़ जंक्शन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा डॉक्टर ने तत्परता के साथ सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करके स्थिति गंभीर होने के कारण पाली रेफर किया फिलहाल इस दुर्घटना में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है ।
मारवाड़ जंक्शन से सुरेश पंवार की रिपोर्ट
मारवाड़ जंक्शन
मारवाड़ जंक्शन से सुरेश पंवार की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ