BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पुलिस की जीप जलाने वाली शातिर गैंग के मुख्या सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस की जीप जलाने वाली शातिर गैंग के मुख्या सहित  7 आरोपी गिरफ्तार 

गैंग का मुख्य आरोपी सोजत में छुपा था, पुलिस के आने की भनक लगी तो भागा पुलिस ने पीछा कर पकड़ा



पाली

गत 9 जुलाई की रात को जैतारण-रायपुर मार्ग पर गश्त कर रहे रायपुर थाने के 4 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने एवं पुलिस जीप जलाने का दुस्साहस करने वाली गैंग के शातिर सरगना निम्बोल निवासी पटेल बावरी सहित उसकी गैंग के सात आरोपियों को पाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़ने में कामयाबी हासिल की। रिमांड के दौरान पुलिस इनसे वारदात के दौरान काम में लिया गया वाहन बरामद करने का प्रयास करेगी। गैंग का एक आरोपी सवाईराम फरार चल रहा हैं जिसकी तलाश जारी हैं।पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जंगल में फरार हो गए थे। जिनकी तलाश में सीओ सोजत हेमंत जाखड़, सीओ जैतारण सुरेश कुमार के नेतृत्व में छह थानादारों की टीमें गठित की गई जो बदमाशों की तलाश में ब्यावर, जवाजा, नसीराबाद, अजमेर, पीसागंन, रिसाबड़ी, पुष्पक, मेड़ता रोड, आनंद कालू, रास, जैतारण, बिलाड़ा, सोजत क्षेत्र में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देती रही। गैंग का मुख्य आरोपी पटेल बावरी ने ब्यावर सदर थाना क्षेत्र शहर से दूर अपना ठिकाना बना रखा था। पुलिस के आने की भनक लगने पर गैंग के सभी बदमाश अलग-अलग फरार हो गए थे।

आरोपी कड़ी मशक्कत से आए पकड़ में

26 जुलाई को पुलिस को पता चला कि गैंग एक आरोप सोजत क्षेत्र में छुपा हुआ हैं। जिस पर रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा मयजाप्ता सोजत पहुंचे। सोजत पुलिस की मदद से डिप्टी ऑफिस के निकट बनी कच्ची बस्ती में एक किराए के मकान में दबिश दी। जहां उन्हें गैंग से जुड़े सूरजाराम व महेश चौकीदार को दस्तयाब किया। महेश यहां 18 जुलाई को किराए का मकान लेकर रहने लग गया था। इनसे पूछताछ से पता चला कि गैंग का मुख्य सरगना पटेल बावरी सोजत के निकट कुम्हारिया बेरा पर छुपा हुआ हैं। रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर चली गई। इधर सोजत थानाप्रभारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम कुम्हारिया बेरा पहुंची। जहां आरोपी पुलिस को देख फरार हो गया। सोजत थाना पुलिस ने पीछाकर आरोपी को पकड़ा। फिर उससे पूछताछ के आधार पर गैंग के शेराराम को हरिया ढाणा बोरूदा (जोधपुर ग्रामीण), दिनेश को खारिया अनवास पीपाड़ सिटी क्षेत्र से पकड़ा, पकंज व राजू को पाली के निकट हाइवे पर एक ढाबे से पकड़ा दोनों आरोपी गुजरात भागने की फिराक में थे, जो बस का इन्तजार कर रहे थे। इस तरह पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगरा सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में एक आरोपी सवाईराम फरार हैं। जिसकी तलाश जारी हैं।

इनको किया गिरफ्तार

गैंग के सरगरा जैतारण थाने के चौकीदारों की ढाणी निम्बोल निवासी 24 वर्षीय पटेल बावरी पुत्र श्रीराम बावरी, निम्बोल (जैतारण) निवासी 21 वर्षीय सूरजाराम पुत्र पेमाराम बावरी, निम्बोल निवासी 22 वर्षीय शेराराम पुत्र हापुराम बावरी, 25 वर्षीय राजूराम उर्फ राजेन्द्र पुत्र पेमाराम बावरी, बस स्टैंड सिंगला (जैतारण) निवासी 20 वर्षीय महेश पुत्र पेमाराम चौकीदार, निम्बोल (जैतारण) निवासी 21 वर्षीय पंकज बावरी पुत्र श्रीराम बावरी व जोधपुर जिले के आनावास खारिया (पीपाड़) निवासी 27 वर्षीय दिनेश पुत्र उगमाराम बावरी को गिरफ्तार किया। जिनसे घटना के दौरान उपयोग में लिया वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

44 पुलिसकर्मियों की टीम ने 16 दिन में पकड़ा 

एएसपी डॉ तेजपालिसंह, जैतारण सीओ सुरेश कुमार, सोजत सीओ हेमंत जाखड़, उप अधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी, सोजत थानाप्रभारी रामेश्वर भाटी, जैतारण थानाप्रभारी सहदेव चौधरी, रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा, सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया, रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार, आनंदपुर कालू थानाप्रभारी शारदा विश्नोई सहित साइबर सेल प्रभारी गौतम आचार्य सहित 44 पुलिसकर्मियों की टीम बदमाशों की गैंग को पकड़ने में जुटी रही।


यह हैं मामला


9 जुलाई की रात को रायपुर थाना के हेड कांस्टेबल चेनाराम, कांस्टेबल अनिल कुमार, जोगाराम व चालक राजेन्द्र जैतारण-रायपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक युवक एक ट्रक पर तिरपाल फाड़ते नजर आया। पीछा किया तो आरोपी नीचे उतर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया। पीछा तो इतने में बदमाशों के साथी एक जीप में सवार होकर आए और पुलिस जीप को टक्कर मारी। बचने के लिए पुलिसकर्मी निकट ही खेत में भाग तो पीछे से बदमाशों ने पुलिस जीप जला दी। पुलिस जीप जलाने की घटना प्रदेश भर में चर्चा का विषय रही थी। हथियार होते हुए भी अपनी व सरकारी जीप की रक्षा न करने पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।


रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ