BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सहायक अभियंता के नेतृत्व में जलदाय विभाग ने चलाई अवैध कनेक्शनों पर कैंची

सहायक अभियंता के नेतृत्व में जलदाय विभाग ने चलाई अवैध कनेक्शनों पर कैंची ।

कई महीनों बाद मोहल्ले में सभी के घरों में पानी पहुंचने पर मोहल्ले वासियों में छाई खुशी की लहर ।

पानी की समस्या से जूझ रहे कस्बे वासियों को दिलाई समस्या से निजात व दोषियों को थमाया नोटिस ।

 मारवाड़ जंक्शन ।

 मारवाड़ जंक्शन के निकट स्थित आऊवा कस्बे में बीते दो महीनों से कस्बे वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है जब इसकी शिकायत जलदाय विभाग के एईएन को मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से अपनी टीम के साथ मोहल्ले मे सर्विस  पाइपलाइन का निरीक्षण कर  जांच की जिसमें जगह-जगह मुख्य पाइप लाइन पर लोगों के द्वारा पानी की मोटर लगाकर अवैध रूप से पानी चुराया जाना पाया गया । जिससे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने  पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध रूप से पानी चुराने के लिए लगाई गई पानी कि मोटरो को हटाया गया  तथा दोषियों के हाथों मे नोटिस थमाया तथा  उनको चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।  पूरे कस्बे में लगी सभी पानी कि मोटरो को बन्द करवाया व अवैध कनेक्शन काटे ।जिसके  बाद कस्बे मे पानी की सप्लाई करने पर पूरे कस्बे में एक साथ सभी के घरों मे पानी की सप्लाई होने पर मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर छा गई । पुरे कस्बे वासीयों  ने जलदाय विभाग के एईएन महेन्द्र जी किराड़ व उनकी पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी ।

इनका कहना
आऊवा कस्बे में ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या की सूचना मिलने पर जब मैंने कस्बे में पानी की पाइप का निरीक्षण किया तो उस पर लगे अवैध रूप से कनेक्शनों को पुलिस प्रशासन की मदद से कटवाए तथा उन्हें नोटिस दिया और कस्बे में पानी को सुचारू रूप से चालू करवाएं ।

महेन्द्र किराड़
सहायक अभियंता
जलदाय विभाग
मारवाड़ जंक्शन



माण्डा से मुकेश वैष्णव की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ