BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

ग्रह गोचर आज का पंचाग व राशिफल

महर्षि पाराशर पंचांग

दिनाँक -: 16/05/2019,गुरुवार
द्वादशी, शुक्ल पक्ष
वैशाख
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)

तिथि-----------द्वादशी08:15:19        तक
पक्ष----------------------------शुक्ल
नक्षत्र--------------हस्त05:41:28
नक्षत्र--------------चित्रा28:16:07
योग---------------सिद्वि20:20:01
करण-------------बालव08:15:19
करण------------कौलव19:08:23
वार---------------------------गुरूवार
माह---------------------------वैशाख
चन्द्र राशि------कन्या 16:57:14
चन्द्र राशि----------------------तुला
सूर्य राशि--------------------- वृषभ
रितु-----------------------------वसंत
आयन---------------------उत्तरायण
संवत्सर----------------------विकारी
संवत्सर (उत्तर)-----------परिधावी
विक्रम संवत-----------------2076
विक्रम संवत (कर्तक)-------2075
शाका संवत------------------1941

जयपुर
सूर्योदय-----------------05:31:24
सूर्यास्त------------------19:00:03
दिन काल---------------13:28:38
रात्री काल--------------10:30:49
चंद्रोदय------------------16:28:59
चंद्रास्त------------------28:28:55

लग्न----  वृषभ0°45' , 30°45'

सूर्य नक्षत्र-------------------कृत्तिका
चन्द्र नक्षत्र----------------------हस्त
नक्षत्र पाया--------------------रजत

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

ठ----हस्त 05:41:28

पे----चित्रा 11:19:01

पो----चित्रा 16:57:14

रा----चित्रा 22:36:14

री----चित्रा 28:16:07

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
=======================
सूर्य=वृषभ 00 ° 52 '  कृतिका ,      2  ई
चन्द्र = कन्या  23°13' हस्त '     4  ठ
बुध=मेष   24°03'       भरणी'   4 लो
शुक्र= मेष 06 ° 32,    अश्विनी ,  2  चे
मंगल=वृषभ 05°19 'मृगशिरा'    4  की
गुरु=वृश्चिक  28°26  ' ज्येष्ठा   ,  4   यू
शनि=धनु 26°26' पू oषा o   '  4  ढा
राहू=मिथुन 26°20 '   पुनर्वसु ,   3  को
केतु=धनु  26 ° 20'    पूo षाo, 4   ढा

*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*

राहू काल 13:57 - 15:38अशुभ
यम घंटा 05:31 - 07:12अशुभ
गुली काल 08:54 - 10:35अशुभ
अभिजित 11:49 -12:43शुभ
दूर मुहूर्त 10:01 - 10:55अशुभ
दूर मुहूर्त 15:24 - 16:18अशुभ

💮चोघडिया, दिन
शुभ 05:31 - 07:12शुभ
रोग 07:12 - 08:54अशुभ
उद्वेग 08:54 - 10:35अशुभ
चर 10:35 - 12:16शुभ
लाभ 12:16 - 13:57शुभ
अमृत 13:57 - 15:38शुभ
काल 15:38 - 17:19अशुभ
शुभ 17:19 - 19:00शुभ

🚩चोघडिया, रात
अमृत 19:00 - 20:19शुभ
चर 20:19 - 21:38शुभ
रोग 21:38 - 22:57अशुभ
काल 22:57 - 24:15*अशुभ
लाभ 24:15* - 25:34*शुभ
उद्वेग 25:34* - 26:53*अशुभ
शुभ 26:53* - 28:12*शुभ
अमृत 28:12* - 29:31*शुभ

💮होरा, दिन
बृहस्पति 05:31 - 06:39
मंगल 06:39 - 07:46
सूर्य 07:46 - 08:54
शुक्र 08:54 - 10:01
बुध 10:01 - 11:08
चन्द्र 11:08 - 12:16
शनि 12:16 - 13:23
बृहस्पति 13:23 - 14:31
मंगल 14:31 - 15:38
सूर्य 15:38 - 16:45
शुक्र 16:45 - 17:53
बुध 17:53 - 19:00

🚩होरा, रात
चन्द्र 19:00 - 19:53
शनि 19:53 - 20:45
बृहस्पति 20:45 - 21:38
मंगल 21:38 - 22:30
सूर्य 22:30 - 23:23
शुक्र 23:23 - 24:15
बुध 24:15* - 25:08
चन्द्र 25:08* - 26:01
शनि 26:01* - 26:53
बृहस्पति 26:53* - 27:46
मंगल 27:46* - 28:38
सूर्य 28:38* - 29:31

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान----------------दक्षिण*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा केशर युक्त दही खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

     12 + 5 + 1= 18 ÷ 4 = 2  शेष
आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*💮    शिव वास एवं फल -:*

   12 + 12 + 5 =  29 ÷ 7 =1 शेष

 कैलाश वास = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी    🚩💮*

* प्रदोष व्रत (शिव पूजन)

* श्री मां छिन्नमस्ता जयन्ती

* श्री मां रुक्मिणी जयन्ती

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

अनागतविधाता च प्रत्युत्पन्नमतिस्तथा ।
द् वावेतौ सुखमेधेते यद्भविष्यो विनश्यति ।।
।।चा o।।

   जो भविष्य के लिए तैयार है और जो किसी भी परिस्थिति को चतुराई से निपटता है. ये दोनों व्यक्ति सुखी है. लेकिन जो आदमी सिर्फ नसीब के सहारे चलता है वह बर्बाद होता है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: अर्जुनविषादयोग अo-01

यद्यप्येते न पश्यन्ति लोभोपहतचेतसः ।, कुलक्षयकृतं दोषं मित्रद्रोहे च पातकम्‌ ॥, कथं न ज्ञेयमस्माभिः पापादस्मान्निवर्तितुम्‌ ।, कुलक्षयकृतं दोषं प्रपश्यद्भिर्जनार्दन ॥,

यद्यपि लोभ से भ्रष्टचित्त हुए ये लोग कुल के नाश से उत्पन्न दोष को और मित्रों से विरोध करने में पाप को नहीं देखते, तो भी हे जनार्दन! कुल के नाश से उत्पन्न दोष को जानने वाले हम लोगों को इस पाप से हटने के लिए क्यों नहीं विचार करना चाहिए?

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिलने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भूमि व भवन संबंधी अड़चनें दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। रोजगार मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष
परीक्षा व प्रतियोगिता आदि में सफलता प्राप्त होगी। रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। नौकरी में कोई नया कार्य कर पाएंगे। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।

👫मिथुन
किसी तरह के शारीरिक कष्ट की आशंका है, सावधान रहें। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। कोई दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। भागदौड़ अधिक होगी। लाभ में कमी हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦀कर्क
थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।

🐅सिंह
घर में मेहमान आ सकते हैं। खातिरदारी पर व्यय होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। नए मित्र बनेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यस्तता के चलते थकान हो सकती है। लापरवाही न करें। धन प्राप्ति सुगम होगी। बाहर जाने का मन करेगा। विवाद न करें।

🙍कन्या
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास बाहरी सहयोग से पूरे होंगे। निवेश इत्यादि से लाभ होगा। कारोबारी उन्नति होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे।

⚖तुला
कोई बड़ा खर्च होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है। विवाद में हिस्सा न लें। कुसंगति से हानि होगी। दूसरों की बातों में न आकर महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं लें। आय बनी रहेगी।

🦂वृश्चिक
चिंता तथा भय रहेंगे। कोई व्यर्थ व्यय हो सकता है। नया काम मिल सकता है। शत्रु परास्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।

🏹धनु
आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं। प्रसन्नता व उत्साह में वृद्धि होगी। किसी प्रकार से धनहानि हो सकती है, सावधान रहें।

🐊मकर
किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। मानसिक शांति रहेगी। किसी कानूनी अड़चन से निजात मिलेगी। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। शत्रु शांत रहेंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा।

🍯कुंभ
किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी न करें। चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका है। शारीरिक क्षति हो सकती है। किसी व्यक्ति से बहस न करें। मान तथा धन के बारे में सतर्कता रखें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आय बनी रहेगी।

🐟मीन
किसी सरकारी कार्यालय में अटका हुआ काम पूरा होगा। धन प्राप्ति सहज होगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। भागदौड़ रह सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों के सहयोग से कार्यसिद्धि होगी। परिवार का वातावरण सुखद रहेगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ