BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

नाडोल के बेटे ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाली का नाम रोशन किया


  पाली




नाडोल के लाल ने विश्व भाारती 
संस्थान में अध्ययन करते हुए संस्था के साथ नाडोल का नाम रोशन किया है
शाबाश बेटा ।
 रघुपालसिह के पिता जालमसिंह जो कि किसान है और माता ग्रहणी  है । रघुपालसिह ने में बारहवीं विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्व भारती संस्थान नाडोल का नाम  के साथ ही क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है ।
संस्था प्रधान मोहनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रघुपालसिह पढ़ाई के प्रति काफी समर्पित था ।जिसका नतीजा आज सामने है ।

पाली से रमेश दायमा 
की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ