चौपड़ा में एक शाम मां सरस्वती के नाम भजन संध्या आयोजित
चोपड़ा पाली
चोपड़ा गांव के मंडवा का बास में शिवनेरी उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वाधान में एक शाम मां सरस्वती के नाम भजन संध्या आयोजित की गई।
भजन सध्या में स्थानीय गायक कलाकरों ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तूतिया दी ।
भजन सध्या की शुरुआत गायक कलाकर गजेंद्र अजमेरा ने गणपति वंदना व गुरुवंदना से शुरआत की उसके बाद भीखपुरी की महिमा का बखान किया ।
संपत पूनिया ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कविताओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रेरित किया।
ये रहे मौजूद।
गुड्डी पूनिया प्रधानाध्यापिका , भंवर चौधरी, गणपत चौधरी , बाबूलाल बिश्नोई , संपत पूनिया, श्याम जोचर, दुर्गाराम जाखड़, धन्नाराम मंडवा ,प्रकाश चौधरी, नर्सिंग चौधरी, सोनू गुर्जर, आदि भक्तजन मौजूद रहे।
News27rajasthan पाली
दिनेश गोस्वामी की रिपोर्ट
चोपड़ा पाली
चोपड़ा गांव के मंडवा का बास में शिवनेरी उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वाधान में एक शाम मां सरस्वती के नाम भजन संध्या आयोजित की गई।
भजन सध्या में स्थानीय गायक कलाकरों ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तूतिया दी ।
भजन सध्या की शुरुआत गायक कलाकर गजेंद्र अजमेरा ने गणपति वंदना व गुरुवंदना से शुरआत की उसके बाद भीखपुरी की महिमा का बखान किया ।
संपत पूनिया ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कविताओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रेरित किया।
ये रहे मौजूद।
गुड्डी पूनिया प्रधानाध्यापिका , भंवर चौधरी, गणपत चौधरी , बाबूलाल बिश्नोई , संपत पूनिया, श्याम जोचर, दुर्गाराम जाखड़, धन्नाराम मंडवा ,प्रकाश चौधरी, नर्सिंग चौधरी, सोनू गुर्जर, आदि भक्तजन मौजूद रहे।
News27rajasthan पाली
दिनेश गोस्वामी की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ