BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कुआ ढहने से दो की मौत एक घायल बचाव कार्य जारी

कुआ ढहने से दो की मौत एक घायल
बचाव कार्य जारी ।

सोजतरोड पाली

पाली जिले के सोजतरोड थाना क्षेत्र के सेहवाज गांव में कुए का खुदाई कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से श्रमिक दब गए सूचना पर सोजतरोड पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू करवाया  पाली जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के सेहवाज गांव में कुआं ढहने से 2 लोगों की मौत एक घायल मृतक सेषाराम पुत्र भानाराम नायक उम्र 48 वर्ष निवासी हरियामाली भरत कुमार पुत्र नारायणलाल नायक उम्र 28 वर्ष निवासी हरियामाली की मौके पर ही मौत हो गई वह घायल बिंजाराम को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मौके पर सोजत डिप्टी चंदन सिंह सोजतरोड थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार व तहसीलदार मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को  कुएं में से बाहर निकाला गया ।



News27rajasthan पाली
सोजतरोड से बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट






Advertisement

Watch Now Exclusive NEWS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ