BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कलयुगी बेटे ने मा से की मारपीट मा की मौत

सांडेराव पाली


एक कलयुगी बेटे ने अपनी माता के साथ मारपीट की दूसरे दिन मां की हो गई मौत आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार साण्डेराव पुलिस थाना का मामला है
पिता में लगाया बेटे पर हत्या करने का आरोप जी हां पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षैत्र के  साण्डेराव गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है जो बड़ा ही विचारणीय है की एक बेटे पर अपने बाप ने आरोप लगाया उसके बेटे ने उसकी पत्नी को पीटा जिसके कारण दूसरे दिन उसकी मौत हो गई बात साण्डेराव थानांतर्गत की है साण्डेराव में मूलाराम हीरागर निवासी गुडालास हाल  निवासी शिवसागर कृषि फार्म साण्डेराव ने पुलिस थाना साण्डेराव में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका बेटा हरिराम सोमवार को शाम करीब 6-7 बजे शिव सागर फार्म   पर आया  और उनकी पत्नी सुनी देवी के साथ मे लातो मुक्कों से मारपीट की जिसके कारण चुनी देवी की घायल जैसी स्थिति में हो गई वह रात भर  सुनी देवी दर्द  की मारी कहराती  रही और मंगलवार सुबह जब मूलाराम उसकी पत्नी  को खाट पर सुलाकर  खाना लेने के लिए पास की होटल पर गया वापस आकर देखा तो सुनी देवी की खाट पर सो रही थी आकर संभाला तो उसकी  मौत हो चुकी थी उसने तुरंत पुलिस थाना को सूचित किया सूचना मिलते ही निशांत भारद्वाज पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपुर धोलाराम थानाधिकारी पुलिस थाना  साण्डेराव मय जाब्ता लेकर घटनास्थल पहुंचे और वहां पर बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी ली मूलाराम की पूछताछ में बताया कि उसके बेटे की मारपीट से उसकी पत्नी सुनी देवी की मौत हुई है पुलिस ने प्रार्थी मूलाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी बेटे हरिराम को गिरफ्तार कर दिया गया।

News27rajasthan पाली
भंवरलाल मीणा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ