विधुत लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से कार्मिक झुलसा मौके पर ही मौत
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के बिठौड़ा कला ग्राम जीएसएस पर शाम के समय ठेकेदार के अधीन कर्मचारी ने चालू विधुत लाइन पर फ्यूज बांधते समय हेवी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक रमेश कुमार पुत्र कानाराम जाति गुजराती निवासी बिठौड़ा कला का था फ्यूज उड़ने के कारण विद्युत खम्भे पर चढ़कर फ्यूज बांधने का प्रयास कर रहा था घटना के दौरान बिजली लाइन में करंट प्रवाहित था इस दौरान करंट से झुलसने से उसके कपड़ो में आग लग गई जिससे जलता हुआ नीचे गिर गया साथी लोगों ने किसी तरह आग बुझा कर झुलसी हालत में उसे अस्पताल पहुचाया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
सूचना पाकर थाना मारवाड जंक्शन से पुलिस मौके पर पहुच शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारवाड़ जंक्शन में रखवाया सूचना से विधुत सहायक अभियंता मोके पर पहुचे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
वही घटना स्थल पर सेकड़ो ग्रामीण मोके पर एकत्र हो मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग करने लगे अभी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है सहायक अभियंता ने परिजनों को विभाग से उचित मुआवजा का आश्वासन दिया है ।
बाईट
1 रघुवीर सिंह सहायक अभियंता
मारवाड़ जंक्शन विधुत विभाग
2 जीवाराम हेंडकोंस्टेबल मारवाड़ जंक्शन थाना
टीम-News27rajasthan
पाली


0 टिप्पणियाँ