BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

दिन दहाड़े महिला के 20 हजार लूटकर भागा युवक पुलिस ने करवाई नाकाबंदी

सोजत रोड ( पाली)

                      लूट के बाद  बिलखती महिला
दिनदहाड़े एक महिला के 20 हजार रुपए चोरी।
सोजत रोड एसबीआई बैंक से धापू देवी पत्नी गंगाराम जाट निवासी दादिया बैंक से 20 हजार रुपए निकलवाकर बगड़ी रोड तिलक मार्ग पर मिठाई की दुकान पर थेली रखकर ओढ़नी सड़क पर भरा पानी से धोने लगी कि पीछे से आए अज्ञात युवक ने थेली उठाई और भाग गया। उस थैली में 20 हजार रुपए बटवा जिसमें ₹300 थे बैंक डायरी थी । महिला रोती बिलखती पुलिस थाने पहुंची पुलिस ने तुरंत चारों तरफ नाकाबंदी करवा कर युवक की तलाश में जुटी हुई है।  लोगों ने बताया कि थैली लेकर भागने वाला पीली टीशर्ट व काली पैंट पहना हुआ है लोगों ने पीछा भी किया मगर वह हाथ नहीं लगा।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ