महिला की कंठी लूट भागा, पुलिस पीछे पड़ी तो 40 मिनट में
55 किमी दौड़ाई बाइक, चट्टान से टकराकर मौत, साथी घायल
पाली
सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल चौराहा के पास मंगलवार दोपहर 2 बजे को बस से उतर कर घर लौट रही 60 वर्षीया बदिया देवी पत्नी खुमाराम मेघवाल निवासी गुड़ा गंगा पर हमला कर भागे बाइक सवार दोनों बदमाश सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में मारवाड़ जंक्शन निवासी 35 वर्षीय चंपालाल बंजारा पुत्र ढगलाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में ब्यावर-उदयपुर नेशनल हाईवे पर 2 बजकर 40 मिनट पर हुआ। उस समय सिरियारी के अलावा देवगढ़ व भीम थाना की पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी। घायल आरोपी की हालत देर रात तक चिंताजनक बनी हुई थी, जिसका अजमेर में पुलिस सरंक्षण में उपचार चल
रहा है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतक चंपालाल बंजारा मारवाड़ जंक्शन थाने का हार्डकोर अपराधी था, जिसके खिलाफ चोरी-नकबजनी व लूट के 9 मामले पहले से ही दर्ज है। चोरी के एक मामले में वह 3 साल से जेल में था, जो 5 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। सोमवार को लाल रंग की
बाइक पर चंपालाल व उसके साथी ने जीवंद कलां गांव
में भी एक महिला की कंठी लूटी थी। 5 दिन पहले जेल से छूटा था । गुड़ा गंगा की 60 वर्षीया बदिया देवी पर हमला कर भागे बाइक सवार, दोनों बदमाश सड़क हादसे का शिकार 3 साल से था जेल में, छूटते ही 2 दो दिन में 2 वारदात 35 वर्षीय मृतक चंपालाल बंजारा
चोरी के मामले में 3 साल से जेल में बंद था, जो 5 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। सोमवार शाम को मृतक व उसका साथी रानी के जीवंद कलां गांव में एक महिला के गले से सोने की कंठी लूट कर भागे थे। मंगलवार को हादसे में घायल हुए
उसके साथी आरोपी की हालत भी गंभीर है, जिसके बयान देने
की स्थिति में नहीं होने के कारण देर रात तक पहचान नहीं हो
पाई। मृतक चंपालाल के खिलाफ चोरी-नकबजनी व लूट के 9
मामले पहले से दर्ज है। मंगलवार को पाली व राजसमंद पुलिस को
चकमा देने के लिए आरोपियों की बाइक ओवर स्पीड में थी, जिससे
हादसा पेश आया।भीम के पास हाईवे पर आगे जीप व पीछे ट्रोला था, चट्टान से टकरा 10 फीट उछल कर गिरे दोनों सोमवार दोपहर को करमाल चौराहे के पास अकेली देख महिला के कंठी लूट कर लाल रंग की बाइक लेकर दोनों बदमाश कामली घाट की ओर भागे। इस दौरान महिला का देवर भी करमाल चौराहा पर ही था, जिसने ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया। देवगढ़ थाना पुलिस ने कामली घाट चौराहे पर नाकाबंदी की तो आरोपी नाकाबंदी तोड़ ब्यावर की ओर भागे। भीम थाना प्रभारी लाभूराम विश्नोई के निर्देशन पर हैडकांस्टेबल औंकारसिंह रावत ने हाईवे पर नाकाबंदी की लेकिन उसे भी तोड़ आरोपी हाईवे पर फरार
हो गए। भीम से कुछ दूरी पर हाईवे पर आगे जीप व पीछे ट्रोला देख ओवरटेक के फेर में उनकी बाइक सड़क से उतर चट्टान से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शी जीप चालक ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक समेत दोनों आरोपी 10 फीट उछल कर गिरे। चट्टान से सिर टकराने से चंपालाल की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की कंठी लूट भागे अाराेपियाें की बाइक भीम के निकट चट्टान से टकराने से अाराेपी की माैत हाे गई। साथी गंभीर घायल है। जिसका इलाज जारी है ।
News27rajasthan पाली
55 किमी दौड़ाई बाइक, चट्टान से टकराकर मौत, साथी घायल
पाली
सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल चौराहा के पास मंगलवार दोपहर 2 बजे को बस से उतर कर घर लौट रही 60 वर्षीया बदिया देवी पत्नी खुमाराम मेघवाल निवासी गुड़ा गंगा पर हमला कर भागे बाइक सवार दोनों बदमाश सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में मारवाड़ जंक्शन निवासी 35 वर्षीय चंपालाल बंजारा पुत्र ढगलाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में ब्यावर-उदयपुर नेशनल हाईवे पर 2 बजकर 40 मिनट पर हुआ। उस समय सिरियारी के अलावा देवगढ़ व भीम थाना की पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी। घायल आरोपी की हालत देर रात तक चिंताजनक बनी हुई थी, जिसका अजमेर में पुलिस सरंक्षण में उपचार चल
रहा है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतक चंपालाल बंजारा मारवाड़ जंक्शन थाने का हार्डकोर अपराधी था, जिसके खिलाफ चोरी-नकबजनी व लूट के 9 मामले पहले से ही दर्ज है। चोरी के एक मामले में वह 3 साल से जेल में था, जो 5 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। सोमवार को लाल रंग की
बाइक पर चंपालाल व उसके साथी ने जीवंद कलां गांव
में भी एक महिला की कंठी लूटी थी। 5 दिन पहले जेल से छूटा था । गुड़ा गंगा की 60 वर्षीया बदिया देवी पर हमला कर भागे बाइक सवार, दोनों बदमाश सड़क हादसे का शिकार 3 साल से था जेल में, छूटते ही 2 दो दिन में 2 वारदात 35 वर्षीय मृतक चंपालाल बंजारा
चोरी के मामले में 3 साल से जेल में बंद था, जो 5 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। सोमवार शाम को मृतक व उसका साथी रानी के जीवंद कलां गांव में एक महिला के गले से सोने की कंठी लूट कर भागे थे। मंगलवार को हादसे में घायल हुए
उसके साथी आरोपी की हालत भी गंभीर है, जिसके बयान देने
की स्थिति में नहीं होने के कारण देर रात तक पहचान नहीं हो
पाई। मृतक चंपालाल के खिलाफ चोरी-नकबजनी व लूट के 9
मामले पहले से दर्ज है। मंगलवार को पाली व राजसमंद पुलिस को
चकमा देने के लिए आरोपियों की बाइक ओवर स्पीड में थी, जिससे
हादसा पेश आया।भीम के पास हाईवे पर आगे जीप व पीछे ट्रोला था, चट्टान से टकरा 10 फीट उछल कर गिरे दोनों सोमवार दोपहर को करमाल चौराहे के पास अकेली देख महिला के कंठी लूट कर लाल रंग की बाइक लेकर दोनों बदमाश कामली घाट की ओर भागे। इस दौरान महिला का देवर भी करमाल चौराहा पर ही था, जिसने ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया। देवगढ़ थाना पुलिस ने कामली घाट चौराहे पर नाकाबंदी की तो आरोपी नाकाबंदी तोड़ ब्यावर की ओर भागे। भीम थाना प्रभारी लाभूराम विश्नोई के निर्देशन पर हैडकांस्टेबल औंकारसिंह रावत ने हाईवे पर नाकाबंदी की लेकिन उसे भी तोड़ आरोपी हाईवे पर फरार
हो गए। भीम से कुछ दूरी पर हाईवे पर आगे जीप व पीछे ट्रोला देख ओवरटेक के फेर में उनकी बाइक सड़क से उतर चट्टान से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शी जीप चालक ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक समेत दोनों आरोपी 10 फीट उछल कर गिरे। चट्टान से सिर टकराने से चंपालाल की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की कंठी लूट भागे अाराेपियाें की बाइक भीम के निकट चट्टान से टकराने से अाराेपी की माैत हाे गई। साथी गंभीर घायल है। जिसका इलाज जारी है ।
News27rajasthan पाली
0 टिप्पणियाँ