BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

ऑनलाइन शॉपिंग में दो युवक ठगी के शिकार

 ऑनलाइन शॉपिंग में दो युवक ठगी के शिकार

सोजतरोड। (पाली)


सोजतरोड के वार्ड 11 के निवासी अशोक पुत्र मदनलाल ने ऑनलाइन शॉपिंग कर पोस्ट ऑफिस में सामान के 4500 रुपए जमा करने के बाद बॉक्स को खोलने पर उसमे से मोबाइल की जगह खाली लकड़ी का बॉक्स,एक घड़ी तथा जूते निकले।वही पंद्रह दिन पहले तिलक मार्ग बगड़ी रोड पर स्थित ईमित्र संचालक मनीष सेन पुत्र देवाराम सेन ने फ्लिपकार्ट से 13,999 का मोबाइल मंगवाया लेकिन उसको बॉक्स में 5000 कीमत का मोबाइल ही मिला।जिसमे ऊपर उसका पता था पर अंदर किसी और नाम का बिल था।जिसके बाद अपने साथ हुई धोखेबाजी के चलते ऑनलाइन फ्लिपकार्ट शॉपिंग से उसने शिकायत भी की लेकिन उसका कोई उचित जबाब नही मिला।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ