BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चौपडा में 723 बालकों का टीकाकरण किया

चौपडा  में 723 बालकों का टीकाकरण किया गया

चौपडा पाली

 गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौपडा में मगलवार को चिकित्सा व शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकार द्वारा चलाए जा रहे मीजल्स रूबेला खसरा टीकाकरण के तहत 723 बालकों का टीकाकरण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा. राकेश सोनी ने बताया कि सरकारी स्कूल, आदर्श गायत्री व शिवनेरी  शिक्षण संस्थान में विद्यालय मे   बालक बालिकाओं का टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया। उन्होंने कहा कि 9 माह से 15 वर्ष के सभी बालकों को रूबेला खसरा टीका लगवाना चाहिए। सतीश कुमार राव प्रधानाचार्य ने टीकाकरण से होने वाले लाभ की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि इस टीका से खसरा, निमोनिया दस्त के साथ गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण के फलस्वरूप शिशु जन्मजात दोषों के साथ पैदा हो सकते हैं।  इस मौके पर नीलम सांखला एएनएम, शकुंतला,  विजयलक्ष्मी  एएनएम, सोहनलाल चौहान ,गुड्डी पूनिया  आदि मौजूद थे।

News27rajasthan पाली
दिनेश गोस्वामी चोपड़ा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ