BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

101 पेड़ लगाकर प्रकृति सन्तुलन का दिया सन्देश






रायपुर मारवाड (पाली)

रायपुर उपखण्ड के खेड़ा मामावास में , समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी, भामाशाह गौरी देवी सीरवी खेङामामावास पत्नी  चेलाराम काग ने खेड़ा मामावास मे आज इतिहास रचा, खेड़ा मामावास के मेसिया मार्ग पर मुख्य दार व सड़क  के दोनो तरफ वृक्षारोपण किया, गाँव वालों मे भारी उत्साह देखने को मिला, प्रत्येक परिवार को पांच, पांच वृक्ष उपलब्ध कराकर,पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई, हर वर्ष होगा वृक्षारोपण, इस अवसर पर सीरवी समाज के बगदाराम  ,कालूराम , पुखराज पंवार,  किशनजी परिहार, रतन लाल राठौर, तेजाजी मेवाङा, पुजारी लाबूराम जी, विकास चौधरी, अमीन खां,,चुतरा हाम्बङ,  किशनी देवी, हरजी पंवार सोहन लाल नायक,टीला राम आदि के सहयोग से  गाँव में वृक्षारोपण किया गया, बाबू लाल कुमावत ने वृक्ष के रखरखाव के बारे मे जानकारी दी, एक वृक्ष हमे कितनी आक्सीजन देता तथा विश्व प्रकृति दिवस की जानकारी दी ।सोमवार को  गिरी पंचायत के मोडियाङा गाँव में महादेव नाडी पर गौरी देवी सीरवी के नेतृत्व में 101 पौधों का रोपण किया जायेगा, अनेक  पर्यावरण प्रेमियों ने इस पहल का स्वागत किया, ।शिक्षा विद कवि सम्पत जी आचार्य ने इसका स्वागत किया, श्री नरपत सिंह जी मेसिया ने भी परोपकारी  कार्य के लिए धन्यवाद दिया। बस पर्यावरण बचता रहे, जीवन चलता रहे ।

News27 rajasthan पाली
महावीर खिंची रायपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ