BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

नीलगाय की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी हुए घायल छोटी बच्ची सकुशल


नीलगाय की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी हुए घायल गनीमत यह रही की  साथ में 1 साल की बच्ची थी उसके नहीं आई खरोच

सोजतरोड पाली

परेश कुमार जोशी उनकी धर्मपत्नी ज्योति जोशी वह साथ में 1 साल की बच्ची निवासी आऊवा अपनी मोटरसाइकिल पर आऊवा से सोजत सिटी जाते समय गांव सवराड के निकट रास्ते में नीलगाय  आने से मोटरसाइकिल सवार प्रवेश कुमार जोशी ज्योति जोशी चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों को अशोक वैष्णव सियाट, कन्हैया लाल वैष्णव, गणपत सिंह, जितेंद्र कालेश्वर मंडा ने घायलों को टाटा 407 में डालकर सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में उपचार के बाद ज्योति जोशी को आगे रेफर कर दिया गया।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ