BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सिरियारी में दिन दहाड़े तीन मकानों में चोरी लाखो का माल उड़ाया

दिन दहाड़े चोरों ने तीन मकान को बनाया निशाना , लाखो के जेवरात व नकदी की चोरी

सोजतरोड (पाली)


सिरियारी थाना क्षेत्र के सिरियारी गांव में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े तीन सुने मकानो को निशाना बनाते हुए  नकदी व सोनेे व चांदी  के आभूषण पार कर ले गए । चुन्नीलाल देवासी व ढगलनाथ व भेरूलाल देवासी के तीनों मकान एक लाइन में हे जिनके सारे सदस्य बाहर मजदूरी के लिए गए हुए थे सुनसान मकान को देखकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जब घर पर ढगलनाथ  पहुंचे तो एक कमरे का ताला टुटा हुआ था और अलमारी का सारा सामान व कपड़े बिखरे हुए थे । ग्रामीणों को बताया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई  सिरियारी थाना जहां चोरी हुई वहां मात्र करीब 200 मीटर की दूरी पर है तुरंत पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते सिरियारी थाना एसएचओ गिरवरसिंह व हैंड कांस्टेबल नरपतसिंह मोके पर पहुचे । घटनास्थल का मौका मुआयना किया । एक पड़ोसी महिला ने बताया कि जब एक अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर वहां पर घूम रहा था तो एक महिला ने उसे देखा इसकी जानकारी महिला ने पुलिस को दी तो सिरियारी पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई नाकाबंदी के दौरान दो सन्दिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब कर पुलिस पूछताछ कर रही है।


 01.बाइट:- ढगलन्नाथ मकान मालिक

 02.बाइट:- चुन्नीलाल देवासी मकान मालिक


News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ