डोडापोस्त से भरी स्कोर्पियो गाड़ी पकड़ी , तस्कर हुए फरार ।
मारवाड जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस को बड़ी कार्यवाही । एसएचओ गोपाल विश्नोई ने देर रात डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा।
जिसमें 14 कट्टा डोडा पोस्ट भरा हुआ था। एसएचओ गोपाल विश्नोई ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देश पर खाद्य व नशीले पदार्थ ओर तस्करों पर कार्यवाही के निरंतर प्रयास कर रहे थे उसी की बदौलत यह सफलता हासिल हुई है । एसएचओ विश्नोई को मारवाड़ जंक्शन में कार्यभार संभालते ही पता चला था कि धामली के रूट से कई तस्कर देर रात निकलते हैं और कल इसी रूट पर देर रात को स्कोर्पियो गाड़ी जा रही थी तभी पुलिस ने पीछा किया और स्कॉर्पियो गाड़ी को छोड़ कर तस्कर फरार हो गए । लेकिन गाड़ी व 14 कट्टे डोडा पोस्ट पुलिस ने बरामद कर लिया है और तस्करों की तलाश जारी है ।
बाइट
1 गोपाल विश्नोई थाना अधिकारी मारवाड़ जंवशन
News27 rajasthanपाली
मारवाड़ जंक्शन से सुरेश पंवार


0 टिप्पणियाँ