भटके नाबालिग को रेल्वे पुलिस की मदद से परिजनों से मिलाया
सोजत रोड (पाली )
जयपुर से भटका बच्चा सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा सोजत रोड रेलवे सुरक्षा बल के एसआई सियाराम मीणा ने बताया कि प्रियांशु शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा निवासी जयपुर रेडियो मार्केट अजमेरी गेट के पास घर से निकल गया वह ट्रेन में बैठ कर सोजत रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा वह इधर उधर घूमते बच्चे को कांस्टेबल मनजीत सिंह, जयप्रकाश, ने बच्चे से उसका नाम पता पूछा बच्चे ने अपना नाम प्रियांशु शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा उम्र 12 वर्ष जयपुर से ट्रेन में बैठ कर सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा आरपीएफ के एस आई सियाराम मीणा ने घर के मोबाइल नंबर लेकर उसके पिताजी से बात की व उसके परिवार के जोधपुर से आए मामा मुरली शर्मा वह बच्चे के नाना मदनलाल को सुपुर्द किया ।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड
सोजत रोड (पाली )
जयपुर से भटका बच्चा सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा सोजत रोड रेलवे सुरक्षा बल के एसआई सियाराम मीणा ने बताया कि प्रियांशु शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा निवासी जयपुर रेडियो मार्केट अजमेरी गेट के पास घर से निकल गया वह ट्रेन में बैठ कर सोजत रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा वह इधर उधर घूमते बच्चे को कांस्टेबल मनजीत सिंह, जयप्रकाश, ने बच्चे से उसका नाम पता पूछा बच्चे ने अपना नाम प्रियांशु शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा उम्र 12 वर्ष जयपुर से ट्रेन में बैठ कर सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा आरपीएफ के एस आई सियाराम मीणा ने घर के मोबाइल नंबर लेकर उसके पिताजी से बात की व उसके परिवार के जोधपुर से आए मामा मुरली शर्मा वह बच्चे के नाना मदनलाल को सुपुर्द किया ।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड
1 टिप्पणियाँ
Very good attitude keep it up
जवाब देंहटाएं