BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

प्रवेशोत्सव एवं वन- महोत्सव के तहत खिंवाड़ा कस्बे मैं रैली निकालकर अलख जगाया

प्रवेशोत्सव एवं  वन- महोत्सव के तहत कस्बे  मैं रैली निकालकर अलख जगाया



खिंवाड़ा पाली
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिवाडा में प्रवेशोत्सव एवं  वन- महोत्सव के तहत कस्बे  मैं रैली निकालकर अलख जगाया.  इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बस्ती मल सोनल ने  सरकारी विद्यालय की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कक्षा 1 से 12 में शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने का आव्हान किया वन महोत्सव के तहत विद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के नाम से वृक्ष मित्र का चयन कर वृक्षारोपण हेतु खड्डे खुदवाए गए ।
 हरित पाठशाला कार्यक्रम के  प्रभारी जयप्रकाश चौहान ने  विद्यार्थियों से आवश्यक तैयारियां  करवाई. इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक गणपत सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी दी .
एसडीएमसी प्रभारी कलावती ने वृक्ष मित्र की भूमिका की  जानकारी दी।

News27rajasthan पाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ